फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गुरु रामदास सेवक जत्था जमशेदपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी रिफ्यूजी कॉलोनी के सहयोग से श्री गुरु रामदास जी का प्रकाशोत्सव 22 अक्टूबर दिन मंगलवार को बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाएगा। इसमें भाई साहब भाई जगजीत सिंह बबीहा (दिल्ली वाले) गुरबाणी कीर्तन से निहाल करेंगे।
इस संबंध में गुरु रामदास सेवक जत्था का एक प्रतिनिधिमंडल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह एवं महासचिव सरदार अमरजीत सिंह, गुरचरन सिंह बिल्ला से मिला एवं समागम में आमंत्रित किया।
गुरु रामदास सेवक जत्था के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि सिखों के चौथे गुरु श्री गुर रामदास जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य पर गुरुद्वारा साहिब रिफ्यूजी कॉलोनी के पार्किंग ग्राउंड में 22 अक्टूबर को संध्या 7 बजे से रात्रि 11बजे तक गुरबाणी कीर्तन का दीवान सजेगा। संगत के लिए टुईलाडूंगरी दुर्गापूजा मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
समागम की समाप्ति पर संगत के बीच दशमेश भवन में गुरु का अटूट लंगर वरताया जाएगा।
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने संगत से अनुरोध किया करते हुए कहा कि संगत कार्यक्रम में समयानुसार पहुंचकर गुरु घर की खुशियाँ प्राप्त करें।
समागम को सफल बनाने में मुख्य रूप से पिंकल सिंह, हरजीत सिंह,उपकर सिंह, सुरेंद्र सिंह , तरणप्रीत सिंह बन्नी,मनदीप सिंह, रमनदीप सिंह, पवनदीप सिंह, गोल्डी सिंह, गुरमीत सिंह, रौनक सिंह, प्रीतपाल सिंह आदि सेवा कार्य में लगे हुए हैं।