फतेह लाइव, डेस्क.






































पथरी एक ऐसी बीमारी हो गई है जो आज ही नहीं पहले के समय में भी सब को होने वाली आम बीमारियों में से एक थी. लेकिन देखते ही देखते ये बीमारी काफी तेजी से बढ़ती जा रही है. इसे शरीर से बाहर निकालने के लिए लोग अंग्रेजी से लेकर आयुर्वेदिक तक कई तरह की औषधियों का प्रयोग करते हैं. इनसे कई लोगों को फायदा मिलता है और कई को नहीं.
आज हम एक ऐसी औषधि के बारे में बताने जा रहे हैं पथरी के इलाज में काफी प्रभावशाली मानी जाती है. हम बात कर रहे हैं संगेश्वर माही की जो किसी भी तरह की पथरी को आसानी से शरीर से बाहर निकाल देती है. यह औषधि मछली के सिर में पाई जाती है. इसका इस्तेमाल यूनानी दवाइयों में किया जाता है. यह पथरी को निकालने के साथ ही गुर्दे को भी मजबूती देती है.
संगेश्वर माही एक ऐसी औषधि है, जिसका यूनानी दवाइयों को बनाने में काफी ज्यादा प्रयोग किया जाता है. यह टैबलेट और कैप्सूल के रूप में भी आसानी से बाजार में मिल जाती है. मछली के सिर से मिलने वाली यह औषधि दिखने में पत्थर नुमा होती है. यह आसानी से बाजार में भी उपलब्ध होती है. किसी भी तरह की पथरी को निकालने में इसे इस्तेमाल करते हैं.
इसके इस्तेमाल से बड़ी से बड़ी पथरी भी धीरे-धीरे कट कर शरीर से बाहर निकल जाती है. छोटी पथरी तो इस औषधि के एक-दो बार के प्रयोग से ही निकल जाती है. शरीर पर इसका कोई दुष्प्रभाव भी नहीं होता. यह एक ऐसी औषधि है जिसके इस्तेमाल से किसी भी तरह की पथरी को आसानी से बाहर निकाला जा सकता है.