फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आंवलाजुड़ी स्टेशन पर बादामपहाड़-पुरी और जगन्नाथधाम-पुरी स्पेशल ट्रेन का ठहराव दे दिया गया है. इसको लेकर पूर्व विधायक प्रह्लाद पूर्ति के नेतृत्व में रेल जीएम एके मिश्रा को ज्ञापन सौंपा गया था. ज्ञापन में कहा गया था कि टाटा-बादामपहाड़ रेलखंड पर आंवलाजुड़ी ही एक मात्र जंक्शन स्टेशन है.
यह भी पढ़े : ADITYAPUR : भाजपाइयों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगा नगर निगम घेरा, जनाक्रोश मार्च
ठहराव के हैं कई फायदे
पूर्व विधायक प्रह्लाद पूर्ति ने बताया कि अगर दोनों ट्रेनों का ठहराव दिया गया है. इसके कई फायदे हैं. गोरूमाहिषाणी क्षेत्रों के जगन्नाथ मगाप्रभु के भक्तों को काफी सुविधा होगी. वे यहां उतरकर दर्शन भी कर सकते हैं.