• जमीन विवाद ने लिया धार्मिक रूप, प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से स्थिति हुई नियंत्रण में

फतेह लाइव, रिपोर्टर

बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल के नावाडीह थाना क्षेत्र के पोटसो पंचायत स्थित खूंटा गांव में सोमवार देर शाम ग्रामीणों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया. यह मामला मूल रूप से जमीन विवाद से जुड़ा था, लेकिन बाद में इसका धार्मिक स्वरूप ले लिया. स्थिति को बिगड़ने से पहले जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की और तनाव को नियंत्रित किया. बोकारो की उपायुक्त विजया जाधव और पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी रात में ही गांव पहुंचे और मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.

इसे भी पढ़ें : Bokaro : डीएवी पब्लिक स्कूल तेनुघाट में नए शिक्षण सत्र का शुभारंभ

प्रशासनिक अधिकारियों की कार्रवाई से स्थिति हुई सामान्य, पुलिस बल की तैनाती

डीसी और एसपी के निर्देश पर बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह मौके पर पहुंचे. उनके पहुंचने के बाद स्थिति को नियंत्रण में लाया गया और ग्रामीणों को समझाकर शांत किया गया. पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और मामले की जांच जारी है. गांव में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि स्थिति पुनः बिगड़ न सके.

इसे भी पढ़ें : Giridih : मुकेश जालान ने पूर्वी रेलवे बैठक में उठाए महत्वपूर्ण मुद्दे

दस्तावेजों की जांच, प्रशासन की सतर्कता से शांति की बहाली

प्रशासनिक अधिकारियों ने विवादित भूमि से संबंधित दस्तावेजों की जांच की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. देर रात तक मौके पर एसडीओ, एसपी, बीडीओ, सीओ और पुलिस बल मौजूद रहे. वर्तमान में स्थिति सामान्य है और पूरी स्थिति पर डीसी व एसपी नजर बनाए हुए हैं. स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version