फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के टेल्को कॉलोनी में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:00 बजे राष्ट्रगान के साथ हुई.
कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष देबाशीष घोष ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पंकज सिंह (महामंत्री टाटा वायर यूनियन) और श्रीकांत सिंह (डिप्टी प्रेसिडेंट टाटा वायर यूनियन) उपस्थित रहे. मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित जनसमूह को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं.
इस अवसर पर टेल्को कॉलोनी मण्डल कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.ध्वजारोहण के पश्चात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए उनके बलिदान और योगदान पर प्रकाश डाला गया. बच्चों ने देशभक्ति गीत, कविताएं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया.
मुख्य अतिथि पंकज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं है, बल्कि यह हमें देश की सेवा, एकता और अखंडता के प्रति अपने संकल्प को दोहराने का अवसर देता है.
टेल्को कॉलोनी कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष देबाशीष घोष ने अपने सम्बोधन मै कहा की स्वतंत्रता दिवस केवल एक झंडा फैराने और मिठाई बांटने का दिन नहीं है. आज का दिन उन लाखों वीरों को याद करने का है जिन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर हमें यह आज़ादी दिलाई. हमें उनकी कुर्बानियों को व्यर्थ नहीं जाने देना है.
हमारा कर्तव्य है कि हम अपने मोहल्ले, अपने शहर और अपने देश को स्वच्छ, सुरक्षित और एकजुट बनाए रखें. आज हम सब मिलकर संकल्प लें कि आपसी भाईचारे को मज़बूत करेंगे, देश के विकास में योगदान देंगे और आने वाली पीढ़ियों को भी देशप्रेम का संदेश देंगे.
मंच संचालन निर्भय कुमार द्वारा किया गया, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम को सुव्यवस्थित और प्रभावशाली तरीके से संपन्न कराया.कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों को मिष्ठान वितरण किया गया और आपसी सौहार्द एवं एकजुटता बनाए रखने का संकल्प लिया गया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से टेल्को कॉलोनी मण्डल कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्येकर्ता भी सभी मौजूद रहे. इनमें विशेष रूप से निरंजन सिंह, राजेश कुमार, सुनिल सिंह, दानी शंकर तिवारी, नित्यानंद महतो, बिपिन बिहारी मोहंती, रोशन दत्ता, सौरव, अमरेंदर, अमरीक सिंह, मंजीत सिंह, और सभी कांग्रेस मण्डल कार्येकर्ता मौजूद थे.