फतेह लाइव, रिपोर्टर.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 15 सितंबर को जमशेदपुर आगमन होने वाला है। इस दौरे के दौरान वे टाटानगर रेलवे स्टेशन से टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को लेकर रेलवे प्रशासन ने युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं।
मंगलवार को एक बार फिर साउथ ईस्टर्न रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) अनिल कुमार मिश्रा ने टाटानगर रेलवे स्टेशन का दौरा किया और संबंधित अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया।