चेयर कार के लिए 1115 और एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 2130 रुपये
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को टाटानगर से चलने वाली टाटा-पटना वंदे भारत को झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही रेलवे की ओर से टाटा-पटना वंदे भारत के लिए किराया भी तय कर दिया है। टाटा से पटना के लिए चेयर कार पर 1115 और एक्जीक्यूटिव क्लास से लिए 2130 रुपये देने होंगे। इसमें केटरिंग का चार्ज जुड़ा हुआ है। इसके अलावा टाटा-बरहमपुर में चेयर कार के लिए 1620 और एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 2815 रुपये देने होंगे। रेलवे की ओर से इस ट्रेनों के लिए बुकिंग भी शुरु कर दी गई है। यह ट्रेन 18 सितंबर से यात्रियों के लिए चलाई जाएगी।
इतना होगा किराया
चेयर कार एग्जीक्यूटिव क्लास
टाटा से चांडिल 485 845
टाटा से मूरी 565 1015
टाटा से बोकारो 655 1195
टाटा से गोमो 705 1300
टाटा से पारसनाथ 740 1370
टाटा से कोडरमा 865 1620
टाटा से गया 985 1855
टाटा से पटना 1115 2130