फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज, निर्वाचन साक्षरता क्लब में मतदान प्रतिशत बढाने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के विवेकानंद सभागार में किया गया. इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह ने संबोधित करते हुए अपने शिक्षकों से आग्रह किया कि अपनी-अपनी कक्षाओं में बच्चों को मतदान के प्रति जागरूक एवं मतदान के दिन उन्हें मतदान करने के लिए उतप्रेरित भी करें. प्राचार्य डॉ अमर सिंह ने कहा कि मतदान कर हम न केवल जनप्रतिनिधि चुनते हैं, बल्कि अपना भविष्य भी तय करते है. अपने बेहतर भविष्य को लेकर मतदान के माध्यम से एक बेहतर समाज के प्रति उत्तरदायी सरकार को चुनने का अवसर मिलता है.
यह भी पढ़ें : Jamshedpur : जमशेदपुर अक्षेस ने दूसरे दिन भी साकची में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
प्राचार्य डॉ अमर सिंह ने कहा कि एक विकसित देश के लिए एक बेहतर सरकार की आवश्यक्ता है, जिसको चुनने का अवसर हमे मतदान के माध्यम से मिलता है. अत: यह मौका किसी भी स्थिति में गंवाए नहीं. मंच संचालन निर्वाचन साक्षरता क्लब जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज की को-ऑर्डिनेटर डॉ स्वाति सोरेन ने किया. नोडल पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार रवानी ने भी मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया.
यह भी पढ़ें : Ghatshila : बीडीओ ने सबर बस्ती व हाट बाजार में लगाया वोटर चौपाल, मतदान के लिए किया प्रेरित
बता दें कि डॉ स्वाति सोरेन एवं डॉ अशोक कुमार रवानी पूरे निर्वाचन साक्षरता क्लब के सदस्यों के साथ मिलकर कई महीनों से इस दिशा में अनवरत प्रयासरत हैं. इस अवसर पर शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारीयों को डॉ स्वाति सोरेन ने शपथ दिलवायी. डॉ संजय यादव, डॉ ब्रजेश कुमार, डॉ कृष्णा प्रसाद, डॉ प्रभात कुमार सिंह, डॉ अमर कुमार, डॉ संजय नाथ, डॉ भूषण कुमार सिंह, डॉ अंतरा कुमारी, डॉ किरण दुबे, डॉ शालिनी शर्मा, डॉ दुर्गा तामसोय, डॉ अनिल कुमार झा, डॉ मंगला श्रीवास्तव समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.