- अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए 12 करोड़ रुपए अनुदान का प्रावधान
- हेमंत सरकार की योजनाओं की सराहना
फतेह लाइव, रिपोर्टर
समाजवादी चिंतक और अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने वायदे को पूरा किया है. राज्य के अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए 12 करोड़ रुपए का अनुदान प्रावधान कर मुख्यमंत्री ने यह साबित कर दिया है कि उनके दिल में इस समुदाय के लिए कितना सम्मान है. पप्पू ने कहा कि पहले जिन लोगों ने इस अनुदान को चुनावी फायदे के रूप में देखा था, अब वे इस फैसले के बाद चुप हो गए हैं और उनका मुँह लटक गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : राज्य संपोषित उच्च विद्यालय करनडीह में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
पप्पू ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने 52 लाख महिलाओं के लिए ‘मैया योजना’ के तहत 2500 रुपए प्रतिमाह अनुदान की व्यवस्था की है, जो अन्य राज्यों के लिए अनुकरणीय बन चुकी है. इसके साथ ही, झारखंड सरकार ने अल्पसंख्यक और सामान्य अनुदानित स्कूलों के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ भी दे दिया है, जो भाजपा शासित राज्यों में संघर्ष का मुद्दा बन चुका है.