फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन द्वारा पोटका डिग्री कॉलेज की मान्यता दी गई, जिसके बाद मार्च 2024 को पोटका में डिग्री कॉलेज को लेकर भूमि पूजन किया गया. वहीं भूमि पूजन के आठ माह बीत जाने के बाद भी कॉलेज का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया. वहीं जन सत्याग्रह पोटका डिग्री कॉलेज कमेटी के संयोजक जयराम हांसदा एवं चंदन मंडल ने कहा की खबर मिली की डिग्री कॉलेज का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है, स्थल का निरीक्षण किया तो पाया कि यहां निर्माण कार्य अब तक प्रारम्भ नहीं हुआ है.
वही निराशाजनक शब्दों में जयराम हांसदा ने कहा कि डिग्री कॉलेज के नाम पर नेताओं द्वारा जनता को ठगने का काम किया गया है. वही पोटका से प्रति वर्ष 1500 छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा के लिए दूसरे जिले में नहीं तो दूसरे राज्य में पढ़ने के लिए जाना पड़ता है। जिसके कारण अतिरिक्त व्यय होती है वही जो बच्चे गरीब होते हैं. वह पढ़ाई बीच में ही छोड़ देते हैं. साथ ही जय राम हांसदा ने आरोप लगाया कि वोट बैंक की राजनीति के लिए भूमि पूजन किया गया है.
वही चंदन मंडल ने कहा कि बड़े उम्मीद के साथ हम लोगों ने आंदोलन किये थे, कि यहां के गरीब बच्चे प्रखंड में ही रहकर उच्च शिक्षा प्राप्त करेंगे. मगर आठ माह बाद भी कॉलेज का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है, जिसके कारण बच्चों को शिक्षा के लिए बाहर जाना पड़ रहा है।