फतेह लाइव, रिपोर्टर.
उलीडीह थाना अंतर्गत हयात नगर में कर्जदारों से बचने के लिए एक युवक ने खुद पर फायरिंग की झुठी कहानी रच डाली। इतना ही नहीं, युवक ने पुलिस को एक खोखा भी बरामद करवा दिया जिससे पुलिस को उसकी कहानी सच लगे। हालांकि जांच के दौरान पुलिस को मामला पेचिदा लगा जिसके बाद पुलिस ने युवक से कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ के बाद युवक ने सारे राज उगले और पुलिस को हथियार भी सौंप दिया। दरअसल मानगो उलीडीह स्थित हयात नगर निवासी शदाब पेशे से टेंट हाउस का काम करता है। उसपर लाखों का कर्ज हो गया था। कर्जदार लगातार उसपर रुपये देने का दबाव बना रहे थे जिस कारण उसने यह कदम उठाया।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : मानगो में तीन साल की बच्ची का वैन चालक ने किया यौन शोषण, आरोपी पकड़ाया
जिसको दिए थे रुपये उसे फंसाने की थी तैयारी
पुलिस से पूछताछ में शदाब ने बताया कि उसने बाजार से लाखों रुपये उधार ले रखे थे और एक व्यक्ति को रुपये दिए थे. वह व्यक्ति उसे रुपये नहीं लौटा रहा था. कर्जदार भी रुपयों के लिए दबाव बना रहे थे. इसके बाद उसने प्लान बनाया ताकि कर्जदार रुपये मांगना बंद कर दे और जिसे रुपये दिए है वह फंस जाए. देर रात उसने पुलिस को फोन कर फायरिंग की घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की. तलाशी के क्रम में पुलिस ने मौके से एक खोखा भी बरामद किया। पुलिस ने जब आस-पास सीसीटीवी की जांच की तो उसमे पुलिस को घटना से संबंधित साक्ष्य नहीं मिले।