• नए डाक अधीक्षक राजेश पाठक ने पदभार ग्रहण किया, डाक कर्मियों ने किया स्वागत

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह डिवीजन में आज एक महत्वपूर्ण बदलाव हुआ, जब राजेश पाठक ने नए डाक अधीक्षक के रूप में पदभार ग्रहण किया. इससे पहले संजय कुमार संगम का स्थानांतरण हो गया था, और अब राजेश पाठक को इस पद पर नियुक्त किया गया है. राजेश पाठक इससे पूर्व संथाल परगना के दुमका जिले में उप डाक अधीक्षक के रूप में कार्यरत थे.

इसे भी पढ़ें : Giridih : डुमरी विधायक जयराम महतो ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी

नए डाक अधीक्षक ने कर्तव्य और निष्ठा से कार्य करने का किया वादा

गिरिडीह में पदभार ग्रहण करने पर डाक कर्मियों ने श्री पाठक का स्वागत पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर किया. इस अवसर पर नए डाक अधीक्षक ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, वे उसे पूरी निष्ठा और कर्तव्य के साथ निभाएंगे. उन्होंने अपनी कार्यप्रणाली पर जोर देते हुए डाक सेवा को और बेहतर बनाने की बात भी की.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version