फतेह लाइव, रिपोर्टर

कपूर सिंह मॉडर्न मार्शल आर्ट अकादमी के दो खिलाड़ी का चयन राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के लिए हुआ है. इस बाबत बताया गया कि वर्ल्ड फूनाकोशी सो तो कान कराटे ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन कोलकाता के हासनाबाद में होना है. इसे लेकर दिनांक 4 और 5 जनवरी तक इस कराटे प्रतियोगिता में पूरे देश से 20 राज्य के 600 कराटे खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें गिरिडीह कपूर सिंह मॉडर्न मार्शल आर्ट अकादमी के जेके गुप्ता और परमानंद कुमार का चयन हुआ है. दोनों खिलाड़ी 4 तारीख को कोलकाता पहुंच चुके हैं. इसकी जानकारी कपूर सिंह मॉडर्न मार्शल आर्ट के निदेशक संसई उज्जवल सिंह ने दी. इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष विजय सिंह और ऋषि सिंह सलूजा सहित संघ के मुख्य संरक्षक डॉ अमरजीत सिंह सलूजा एवं अधिवक्ता चुन्नूकांत ने सभी खिलाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Sikh : गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व को लेकर तैयारियां पूरी, सोमवार को टेल्को से निकलेगा भव्य नगर कीर्तन

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version