फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से 136 पुड़िया ब्रॉउन शुगर, जिसका वजन 15.23 ग्राम है के साथ दो युवकों को जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने धर दबोचा है. पुलिस अधीक्षक, रेल जमशेदपुर के दिशा-निर्देश में राजकीय रेल थाना टाटानगर तथा रेलवे सुरक्षा बल, टाटानगर पोस्ट के पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों के द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे संयुक्त जांच अभियान के क्रम में यह उपलब्धि रविवार को मिली.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : न्यू बारीडीह पिपुल्स क्लब ने गणेश पूजा के लिए किया भूमिपूजन
जहां रेलवे स्टेशन टाटानगर के प्लेटफॉर्म संख्या एक में रवि कुमार पंडित, टोकलो रोड नंबर 8 नियर साईं मंदिर थाना- चक्रधरपुर और शिवनाथ मछुआ, उर्फ खेड़ू कुम्भा टोली, वार्ड संख्या 8, शीतला मंदिर के पास, थाना- चक्रधरपुर, जिला- पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से 136 पुड़ीया ब्राऊन सुगर वजन करीब (15.23 ग्राम) के साथ बरामद हुई. दोनों ही पूर्व में चक्रधरपुर थाना से जुड़े अपराध में जेल जा चुके हैं. इधर, रेल पुलिस दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है.