महुआडांड़ शहजाद आलम
अवर प्रमंडल पशु पालन पदाधिकारी लातेहार डाक्टर प्रभाकर सिन्हा प्रखंड के अंतर्गत पशु चिकित्सा केंद्र महुआडांड़ का शनिवार को औचक निरीक्षण किया, केंद्र पर मौजूद डाक्टर अनिल केरकेट्टा को कई निर्देश दिए, प्रखंड के सभी जेएसआईए कर्मी के साथ बैठक कर कृत्रिम गर्भधान एवं टीकाकरण कार्य के जानकारी लिया. इस संबंध में श्री सिन्हा ने कहां कि पूरे जिला में पशु डाक्टर की कमी है, इस कारण पूरे सप्ताह भर एक ही केंद्र में डाक्टर रहें ये मुमकिन नही है, महुआडांड़ पशु चिकित्सा केंद्र में सप्ताह में एक दिन नियमित रूप से डाक्टर अनिल केरकेट्टा रहेंगे, चुंकि इनकी पोस्टिंग यहां अतिरिक्त कार्यभार में है, अन्य केंद्र इन्हे देखना पड़ता है, सुधार हो जायेगा, प्रयास कर रहे है, महुआडांड़ केंद्र में पशु चिकित्सक नियुक्त जल्द किया जायेगा।