9 अक्टूबर को मजदूरों के बैंक खाते में जाएगी राशि
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आईसीसी के अस्थाई मजदूर के लिए अच्छी खबर है। सभी अस्थाई ताम्रकर्मियों को दुर्गा पूजा के पहले परफॉर्मेंस रिवॉर्ड के तहत 14500 का अग्रिम भुगतान होगा। 9 अक्टूबर को मजदूरों के खाते में यह राशि चली जाएगी।
इसकी जानकारी देते हुए आईसीसी वर्कर्स यूनियन के महासचिव ओम प्रकाश सिंह ने बताया की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 7 अक्टूबर को एनजेसीसी की बैठक संपन्न हुई, जिसमें अग्रिम के रूप में यह राशि मजदूरों के खाते में जाने की बात कही गई. सिंह ने बताया की एनजेसीसी की अगली बैठक में इस योजना पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा और उस समय इस अग्रिम को एडजस्ट किया जाएगा।