• यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने नए प्रबंध निदेशक का स्वागत किया
  • कंपनी के विकास में पूरा सहयोग देने का भरोसा

फतेह लाइव, रिपोर्टर

टीएसडीपीएल के नए प्रबंध निदेशक जगजीत सिंह ने कंपनी में अपना योगदान कल ही दिया और आज यूनियन के साथ बारा सभागार में परिचयात्मक बैठक आयोजित की गई. बैठक में यूनियन के सभी सदस्य बारी-बारी से नए प्रबंध निदेशक से मिले और उन्हें कंपनी के विकास के लिए अपनी पूरी प्रतिबद्धता का भरोसा दिलाया. जगजीत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि वह जमशेदपुर में पले-बढ़े हैं और यहां की शिक्षा से लेकर सभी चीजें यहीं पूरी हुई हैं. उनका उद्देश्य यूनियन और कर्मचारियों के साथ तालमेल बनाकर कंपनी को और आगे बढ़ाना है.

इसे भी पढ़ें : Bokaro : तेनुघाट ओपी प्रभारी के पद पर छटन महतो ने दिया योगदान

यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने भरोसा दिलाया कि यूनियन और कर्मचारियों का पूरा सहयोग कंपनी के विकास में मिलेगा. उन्होंने कहा कि प्रबंधन और यूनियन मिलकर कार्य करेंगे, ताकि कंपनी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सके. इस बैठक में जीएम अश्वनी कुमार, चीफ एच आर संजय मजूमदार और यूनियन के कई सदस्य उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version