फतेह लाइव रिपोर्टर


लोकसभा चुनाव के पूर्व मायावती के बहुजन समाज पार्टी में भागम भाग मची हुई है। खबर आ रही है कि बहुजन समाज पार्टी के सांसद रितेश पांडे भाजपा में शामिल हो गए हैं और दो सांसद भाजपा के संपर्क में है वहीं दूसरी ओर अन्य सूत्रों का कहना है कि बीएसपी के कुछ सांसद समाजवादी पार्टी के भी संपर्क में है
रितेश पांडे यूपी के अंबेडकर नगर से सांसद है उन्होंने सुबह में बहुजन समाज पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
उसके बाद दिल्ली में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, उपेंद्र चौधरी और कई भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली है
इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा के नीतियों से प्रभावित हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि 400 सीटें जीतने के लिए काम करूंगा।