फतेह लाइव रिपोर्टर






































उत्तर प्रदेश के कासगंज से दर्दनाक खबर आ रही है.जहां गंगा स्नान कर ट्रैक्टर ट्राली से लौट रहे थे 50 श्रद्धालु, किसी भी ट्रैक्टर ट्राली तालाब में पलट गई. इस दर्दनाक हादसे में 15 लोगों की जान चले जाने की खबर है. मौके वारदात पर डीएम और एसएसपी एसपी पहुंच गए हैं. मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गयी.हादसे में बच्चों, महिलाओं समेत 15 से अधिक लोगों की डूबने से मौत होने की खबर मिल रही है. हादसे के बाद ग्रामीणों ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार माघ पूर्णिमा पर्व पर पटियाली के कादरगंज गंगा घाट पर स्नान करने के लिए लगभग 40 श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली से जा रहे थे.तभी दरियावगंज थाना पटियाली मार्ग पर ग्राम गढ़ई के निकट ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे तालाब में पलट गयी. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी.
मौके से गुजर ग्रामीणों ने राहत बचाव कार्य शुरू किया और घटना की जानकारी पुलिस को दी. तालाब में डूबने से एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है.मरने वालों में कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु जैथरा थाना क्षेत्र के गांव छोटे कसा के रहने वाले हैं. पुलिस ने आनन-फानन में राहत बचाव कार्य शुरू करा दिया है. वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है.