फतेह लाइव रिपोर्टर.






































सुविख्यात कथावाचक जया किशोरी के साथ मंच पर ही दीपेश ठाकुरदास थवानी नामक होटल कारोबारी के द्वारा कथित रूप से अश्लील हरकत किए जाने और जान से मारने की धमकी देने का मामला आया है.इस संदर्भ में कथावाचक के मुंह बोले भाई दीपक ओझा की तहरीर पर हजरतगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जाता है कि जया किशोरी लखनऊ में महिला और बाल सुरक्षा संगठन (1090) के कार्यक्रम के लिए आई हुई थीं। तब उनके साथ एक घटना घटित हुई।
दीपेश ठाकुरदास थवानी नामक होटल कारोबारी मंच पर चढ़ गया और जया किशोरी के साथ अश्लील हरकतें करने लगा और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी दीपेश महाराष्ट्र के शिरडी का रहने वाला है। शिरडी में दीपेश का बड़ा होटल है। इससे पहले वह हैदराबाद, जयपुर और जालंधर में भी स्टेज पर पहुंचा था। उसके खिलाफ इन शहरों में भी मामले दर्ज हैं.