पश्चिम बंगाल की 42 सीटों के लिए सीना ठोंक की प्रत्याशियों की घोषणा
फतेह लाइव रिपोर्टर
पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन से मेलजोल के हर संभावनाओं पर पानी फेरते हुए एकला चलो रे के सिद्धांत पर रही सही कसर पूरी करते हुए पश्चिम बंगाल के सभी 42 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है.
पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान और महुआ मोइत्रा को भी टिकट देखें सूची
कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की रैली हुई, जिसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक-एक करके लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा की।ममता बनर्जी ने पार्टी के सभी उम्मीदवारों को एक-एक करके प्रदेश की जनता के सामने पेश भी किया। बैरकपुर से अर्जुन सिंह का टिकट काटा गया है। पूर्व क्रिकेटर युसुफ और महुआ मोइत्रा को भी चुनाव टिकट दिया गया है। रैली में TMC के महासचिव और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी भी दिखे, जिन्होंने मंच पर चढ़ने से पहले घुटनों के बल झुककर नमन किया.
तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची
कोलकाता उत्तर- सुदीप बंदोपाध्याय
कोलकाता दक्षिण- माला राय
हावड़ा- प्रसून बंदोपाध्याय
डायमण्ड हार्बर- अभिषेक बनर्जी
दमदम- प्रो. सौगत राय
श्रीरामपुर- कल्याण बनर्जी
हुगली- रचना बंदोपाध्याय
बैरकपुर- पार्थ भौमिक
बारासात- डॉ. काकोली घोष दस्तीदार
आरामबाग- मिताली बाग
घाटाल- अभिनेता देव
मिदनापुर- जून मालिया
बांकुड़ा- अरूप चक्रवर्ती
वर्दवान पूर्व- डॉ. शर्मिला सरकार
आसनसोल- शत्रुघ्न सिन्हा
वर्दवान दुर्गापुर- कीर्ति आजाद
वीरभूम- शताब्दी राय
तमलुक- देवांशु भट्टाचार्य
बसीरहाट- हाजी नुरुल इसलाम
मथुरापुर- बापी हालदार
अलीपुरदुआर- प्रकाश चिक बराइक
दार्जिलिंग- गोपाल लामा
रायगंज- कृष्ण कुमार कल्याणी
बालुरघाट- विप्लव मित्र
मालदह उत्तर- प्रसून बैनर्जी (पूर्व आईपीएस)
मालदह दक्षिण- शाहनवाज रेहान
जंगीपुर- खलीलुर रहमान
बरहमपुर- युसूफ पठान (पूर्व क्रिकेटर)
मुर्शिदाबाद- अबू ताहेर खान
कृष्णानगर- महुआ मोइत्रा
राणाघाट- मुकुटमणि अधिकारी
बनगांव- विश्वजीत दास
जलपाईगुड़ी- निर्मलचन्द्र राय
कूचबिहार – जगदीश चन्द्र बासुनिया
विष्णुपुर- सुजाता मण्डल खां