फतेह लाइव रिपोर्टर


संदेशखाली में महिलाओं के यौन प्रताड़ना ईडी पर हमले जमीन कब्जाने समेत तकरीबन 42 मामलों में आरोपी तृणमूल कांग्रेस का नेता शाहजहां शेख 55 दिनों से फरार था अचानक बीती रात उसे बंगाल पुलिस ने नॉर्थ परगना के मिनाखा गांव से रहस्य में ढंग से उस वक्त गिरफ्तार किया. जब बुधवार को ही कोलकाता हाई कोर्ट ने कहा कि चाहे इंडी हो या सीबीआई कोई भी शाहजहां शेख को गिरफ्तार करें. इसके बाद देर रात बंगाल पुलिस के द्वारा उसके गिरफ्तारी की खबर है. इसके बाद भाजपा ने उसकी गिरफ्तारी पर सवाल उठाया है भाजपा का कहना है कि उसे ईडी को क्यों नहीं सौंपा गया. उसे संरक्षण देने के लिए गिरफ्तार किया गया है.बीजेपी ने कहा कि लग रहा है कि पुलिस उसकी सुरक्षा कर रही है.वह पश्चिम बंगाल पुलिस की मेहमान नवाजी में चला गया है. जिसके कारण बंगाल पुलिस भी सवालों के घेरे में आ गई है. पेशी के दौरान उसके चाल और भाव पर भी सवाल उठाया है.
इधर खबर है कि बसीरहाट कोर्ट ने शाहजहां शेख को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दी है जबकि शाहजहां शेख ने जमानत अर्जी लगाई थी इस पर कोर्ट ने कहा कि इतनी जल्दी जमानत अर्जी पर नहीं सुनवाई होगी उसके खिलाफ 42 मामले चल रहे हैं.
बता दें कि पिछले 55 दिन से शाहजहां शेख फरार चल रहा था। शाहजहां शेख की गिरफ्तारी की मांग को लेकर संदेशखाली के लोग आंदोलन रत थे. जिसमें खासकर महिलाओं के तादाद ज्यादा थी. इधर कोलकाता हाई कोर्ट ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कल ही इडी और सीबीआई चाहे पुलिस किसी को भी शाहजहां शेख को किसी भी हालत में गिरफ्तार करने की आदेश दी थी. शाहजहां शेख के मामले को लेकर राजनीति चरम पर है पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार बुरी तरह घिरी नजर आ रही है. भारतीय जनता पार्टी ने भी उसे आड़े हाथों लिया है.
भाजपा का कहना है कि कोर्ट में पेशी के दौरान जाते हुए उसके हावभाव से चाल से ऐसा लग रहा पुलिस उसे संरक्षण दे रही है आखिर उसे ईडी को क्यों नहीं सौंपा गया.