फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह जिले के गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बड़ियाबाद में सनकी पति ने पत्नी को बेरहमी से पहले पीटा उसके बाद गला घोंट कर उनकी हत्या कर दी. बताया गया कि इस मामले में नदी स्नान करने गई महिला को पति ने पहले जमकर उसके साथ मार पीट किया और गला घोंट कर पत्नी की हत्या कर दिया. घटनास्थल पर पर ही महिला की मौत हो गई. उसकी सूचना मिलने पर बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह एसआई विजय मंडल सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे लेकर आरोपी पति जुमन मियां उर्फ गुंडर को गिरफ्तार कर लिया है . यह मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र के ताराटांड पंचायत के बडियाबाद के टोला चरकापाथरगांव से जुड़ा हुआ है.
इसे भी पढ़ें : Chakda Express : अनुष्का शर्मा की कमबैक फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ की रिलीज पर सस्पेंस, झूलन गोस्वामी ने तोड़ी चुप्पी!
बताया जाता है कि जुमन मियां अपनी 35 वर्षीया पत्नी जमीला बीबी के साथा बुधवार की दोपहर लगभग ढाई बजे उसरी नदी घाट पर नहाने गया था. नदी घाट पर पति पत्नी के बीच आपसी बात चीत के क्रम मे झगड़ा हो गया. पति उसके साथ बेरहमी से मार पीट कर गला घोंट दिया. जिससे घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई. हत्या की घटना को अंजाम देकर पत्नी को छोडकर पति घर पहुंचा और बहु को नदी घाट पर सास के बेहोश हो जाने की बात कही. यह बात सुन उसकी बहु व अन्य लोग नदी घाट पर पहुंची. वहां उसकी सास मृत पड़ी थी. फिर पुलिस को इस घटाना की सूचना दिया गया. इस बीच मृतिका के मायके से लोग पहुंच गए. वहां महौल बिगडने के पहले थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंच गए . इस बीच आरोपी पति पकडकर लोगों ने पुलिस को सौंप दिया. पुलिस शव को अपने कब्जे मे लेकर अग्रतर कार्रवाई करने मे जुट गई है.