फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टेल्को लक्ष्मी नगर मंडल के झगरू बागान से आजाद बस्ती जाने वाले मुख्य मार्ग में पुल की जर्ज़र अवस्था को देखते हुए विधायक सरयू राय की पहल से पुल का निर्माण का शिलान्यास शुक्रवार को किया गया. झगरू बागान में स्थानीय निवासियों के लिखित आवेदन पर विधायक के द्वारा तत्परता दिखाते हुए समाज के हित में पुल निर्माण के लिए नारियल फोड़कर किया गया.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : आंदोलन से मिली सफलता, जयनगर ट्रेन को मिली मंजूरी : ज्योति मिश्रा
स्थानीय निवासी शिवजी पांडे ने बताया की झगरू बागान से आजाद बस्ती जाने के लिए राहगीरों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. उन्होंने बताया की पुल बन जाने के बाद किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी। जिसके लिए झगरू बगाना,जेम्को बस्ती, लक्ष्मी नगर, प्रेम नगर एवं सभी बस्ती वासियों के पुल बने की खुशी में आभार व्यक्त किया.मौके पर बस्ती शिवजी पांडे, रमेश सिंह, नवीन कुमार, हरे राम सिंह, करनदीप सिंह, मुन्नी देवी ,अनिल प्रकाश, सिक्कू, सोमनाथ, विनोद, सन्नी, अनिल, अनूप, मुन्ना, सुरेश, जयदेव, आकाश अन्य उपस्थित थे.