फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के मानगो में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम मशीन में कार्ड बदलकर 1.05 लाख रुपये की निकासी करने का एक मामला सामने आया है. भुक्तभोगी अभयकांत ठाकुर भुवन कॉम्पलेक्स चंद्रिका अपार्टमेंट के रहने वाले हैं. वे 18 जुलाई को मानगो के पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम मशीन से रुपये निकालने के लिए गए हुए थे. इस बीच बदमाशों ने अपने तरीके से उनका एटीएम कार्ड बदल लिया.
यह भी पढ़े : RAJNAGAR : हाईवा की चपेट में आकर टीचर की मौ*त
एटीएम कार्ड फंस गया था मशीन में
अभयकांत ने जब सुबह 9 बजे एटीएम मशीन में अपना एटीएम कार्ड रुपये की निकासी के लिए डाला था तब वह फंस गया था. सामने सहायता के लिए एक नंबर लिखा हुआ था. उस नंबर पर फोन करने पर बैंक में बुलाया गया. घंटों परेशान होने के बाद उन्हें पता चला कि उनके खाते से 1.05 लाख रुपये की निकासी हो चुकी है.
मोबाइल धारक को बनाया गया है आरोपी
पूरे मामले में मोबाइल धारक (87979-47402) को आरोपी बनाया गया है. इसके अलावा भी चार लोगों को आरोपियों में शामिल किया गया है.
सीसीटीवी कैमरा खंगाला
घटना के बाद मानगो पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा खंगाला. इस दौरान एटीएम मशीन में चार लोगों को देखा गया है. कुछ बाइक पर भी पुलिस को आशंका है. पुलिस मामले की अपने स्तर से जांच कर रही है.