फतेह लाइव, रिपोर्टर.
देवघर पंचायत ते इदिलबेड़ा का रहने वाला और वर्कर्स कॉलेज में सेकेंड ईयर का छात्र हरिपदो सिंह सरदार (24) शनिवार की देर रात सड़क हादसे में घायल हो गया था. घटना के बाद उसकी हालत काफी नाजुक थी. पुलिस ने उसे टीएमएच में भर्ती करवाया गया था. यहां पर ईलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया है.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : मानगो पुलिस ने शिकायतकर्ता को ही थाना हाजत में कर दिया बंद
इधर घटना के बारे में बताया जा रहा है कि वह अपनी बाईक से मुखियाडांगा होते हुए अपने घर की तरफ जा रहा था. इस बीच ही मेन रोड पर किसी भारी वाहन की चपेट में वह आ गया था. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची थी और ईलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती करवाया था. मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.