फतेह लाइव, रिपोर्टर

लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह एलिट द्वारा 27 नवंबर को सुभाष टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज मोहली चूंआ, कोलडीहा में छात्राओं के बीच “महिला स्वास्थ्य एवं स्वच्छता” का कार्यशाला का आयोजन किया गया. उक्त कार्यशाला में गिरिडीह के प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नूतन लाल द्वारा छात्राओं को विस्तृत रूप से स्वास्थ्य एवं स्वच्छता की जानकारी दी गई. जिसमें मुख्य रूप से डॉक्टर नूतन लाल ने बताया की महिलाओं को भारतीय व्यंजन का उपयोग करना, अपने घरों में प्रत्येक दिन कुछ न कुछ कार्य करना, साथ ही साथ व्यायाम करना अपने जीवन में अपनाना चाहिए, ताकि महिलाएं स्वस्थ रहें और अपने बीमारियों से मुक्ति मिल सके. क्लब अध्यक्ष दशरथ प्रसाद ने बताया कि हमारे देश में 50% महिलाओं की भागीदारी है. स्वस्थ एवं स्वच्छ रहने के लिए महिलाएं अपने घरों में कूड़ा कचरा का सही से निपटान करना, गंदे पानी को सही से सॉकपिट में निपटान करना, अपने घरों में शत-प्रतिशत शौचालय का उपयोग करना तथा बाहर में शौच नहीं करने का सुझाव दिया ताकि गंभीर बीमारियों से निजात मिल सके.

इसे भी पढ़ें : Sindri : बीआईटी सिंदरी के असैनिक अभियंत्रण विभाग ने दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मलेन किया आयोजित

जॉन चेयर परसन धर्म प्रकाश ने बताया कि अच्छे समाज का निर्माण करने में महिलाओं की अहम भूमिका होती है. महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए उनके स्वास्थ्य समस्याओं के इलाज के साथ-साथ उनके जीवन परिस्थितियों में भी बदलाव लाना जरूरी है. कार्यक्रम में क्लब निदेशक लायन संजय कुमार सिंह, जिला चेयरपर्सन लायन राजेश गुप्ता, लायन अरुण साल, लायन राहुल कुमार, लायन मसरूर आलम सिद्दीकी एवं विद्यालय के शिक्षक तथा सैकड़ों छात्राओं ने कार्यशाला में भाग लिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version