• विद्यालय में बच्चों ने पीले रंग की महत्ता को समझते हुए मनाया येलो डे

फतेह लाइव, रिपोर्टर

तेनुघाट स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में आज ‘येलो डे’ (पीला दिवस) बड़े धूमधाम से मनाया गया इस कार्यक्रम में कक्षा एल के जी से दूसरी कक्षा तक के बच्चों ने पीले रंग के वस्त्र पहनकर भाग लिया कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका लक्ष्मी कुमारी गुप्ता (सी सी ए प्रमुख), मो. असगर अली और शिक्षिकाओं काजल कुमारी, अंजू कुमारी तथा श्यामली कुमारी के निर्देशन में किया गया बच्चों को नास्ता और फल भी पीले रंग के लाने के निर्देश दिए गए थे.

इसे भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal :10 मई 2025 राशिफल | जानिए सभी 12 राशियों का भाग्यफल

प्राचार्या ने पीले रंग की महत्ता पर प्रकाश डाला

इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या स्तुति सिन्हा ने बच्चों को पीले रंग के उपयोगिता के बारे में बताया उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में पीले रंग का विशेष महत्व है, जो देव गुरु वृहस्पति से जुड़ा हुआ है यह रंग जीवन में ऊर्जा, सभ्यता, संस्कार, समृद्धि और मंगल का प्रतीक है, और हमारे जीवन में इसका बड़ा उपयोग है इस कार्यक्रम ने बच्चों के लिए पीले रंग की महत्ता को समझने का अच्छा अवसर प्रदान किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version