फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सरायकेला खरसावां जिले के कपाली थाना क्षेत्र अंतर्गत डोबो-पुड़िसिली मुख्य सड़क किनारे आमेर अली (23) की धारदार हथियार व पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई। घटना गुरुवार रात की है। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है।
घटनास्थल से शराब की बोतल बरामद
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शराब की बोतल तथा प्लास्टिक ग्लास भी बरामद किया है। इससे संदेह लगाया जा रहा है कि शराब पीने के बाद आमेर अली की हत्या हुई होगी।
तीन लोगों के मिल रहे हैं साक्ष्य
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल स्थल पर तीन लोगों के होने की साक्ष्य मिल रहे हैं। आशंका व्यक्त की जा रही है कि आपसी वर्चस्व को लेकर घटना को अंजाम दिया गया होगा। बताया जा रहा है कि आमेर अली पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं।