- नई कमिटी में अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों का चयन, पूर्व छात्रों ने लिया सक्रिय भाग
फतेह लाइव, रिपोर्टर
आज डीबीएस कॉलेज के सभागार में एक महत्वपूर्ण अवसर पर पूर्व छात्रों की कमिटी का पुनर्गठन किया गया, जिसमें पूर्व छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज की उपप्राचार्या डॉक्टर मोनिका उप्पल द्वारा अलुमनाई सदस्यों का स्वागत भाषण देने से हुई. प्राचार्य डॉक्टर जूही समर्पिता ने संगठन को आगे बढ़ाने के लिए अपने सुझाव दिए और पूर्व छात्रों के योगदान के लिए उनका धन्यवाद किया. पुराने कमिटी मेंबरों का कार्यकाल पूरा होने के कारण, पुरानी कमिटी का विघटन किया गया और वोटिंग द्वारा नई कमिटी के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया. नई कमिटी में अध्यक्ष सुयाशा, उपाध्यक्ष डी. कोमल, सचिव दीक्षा, संयुक्त सचिव मणिमाला, और कोषाध्यक्ष आफरीन का चयन हुआ.
इसे भी पढ़ें : Giridih : डुमरी विधायक जयराम महतो ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी
नई कमिटी के चयन के बाद पूर्व छात्रों के बीच मजबूत संबंध बनाने का प्रयास
इस कार्यक्रम में क्लब मॉडरेटर अर्चना कुमारी ने कहा कि यह आयोजन केवल पूर्व छात्रों को एक मंच पर लाने का प्रयास नहीं था, बल्कि कॉलेज और इसके पूर्व छात्रों के बीच मजबूत संबंधों को बनाए रखने का एक महत्वपूर्ण कदम है. डी.बी.एमएस कॉलेज के अलुमनाई संघ ने कॉलेज के साथ मिलकर विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए हैं और अपनी पहचान बनाई है. इस अवसर पर कॉलेज के अध्यक्ष बी. चंद्रशेखर, सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन, और संयुक्त सचिव सुधा दिलीप ने भी नई कमिटी को अपनी शुभकामनाएं दीं.