- आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ा, इलाके में सुरक्षा की मांग
फतेह लाइव, रिपोर्टर
मंगलवार सुबह कपाली ओपी क्षेत्र के इस्लामनगर क्षेत्र में स्थित बाबा गुंडी के पास एक 10 वर्षीय बालक, मोहम्मद अरहम, पर एक आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया. कुत्ते ने बालक की गर्दन पर जोरदार काट लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद, परिजनों ने घायल बालक को तुरंत एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है. स्थानीय लोग इस घटना को लेकर चिंतित हैं और आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक पर चिंता जता रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Uk kingdom : ਯੂਕੇ ਸਮੈਥਿਕ ਦੇ ਵਿਕਟੋਰੀਆ ਪਾਰਕ ਵਿਖ਼ੇ “ਵਿਸਾਖੀ ਇਨ ਦ ਪਾਰਕ 2025” ਦੇ ਹੋਏ ਜਸ਼ਨ
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इलाके में आवारा कुत्तों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है, लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं. मोहम्मद अकील उर्फ बबलू ने बताया कि जब वह रात को अपने काम से लौटते हैं, तो उन्हें कई आवारा कुत्तों से जूझना पड़ता है. उन्होंने क्षेत्र को सुरक्षित बनाने और इन कुत्तों को पकड़ने की मांग की है.