Author: फतेह लाइव • सब-एडिटर
मैथिल उत्कर्ष संस्थान का यग्योपवित संस्कार संपन्न, 31 बालकों ने लिया जनेव समाज के निचले तबके के बच्चों को भी मिला लाभ फतेह लाइव, रिपोर्टर जमशेदपुर में मैथिल उत्कर्ष संस्थान द्वारा आयोजित सामूहिक यग्योपवित संस्कार का समापन शुक्रवार को सिदगोड़ा गणेश मैदान में हुआ. यह आयोजन पांच दिनों तक चला, जिसमें 31 बालकों ने पूरे विधि-विधान के साथ यग्योपवित संस्कार कराया और जनेव धारण किया. आयोजकों के अनुसार, इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य अपने पूर्वजों की परंपरा को शहर में बनाए रखना और समाज के निचले तबके के बच्चों को इस धार्मिक संस्कार का लाभ प्रदान करना था. इसे भी…
धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में टाउन हॉल सभागार में आयोजित बैठक सेंटर सुप्रीटेंडेंट और ज़ोनल मैजिस्ट्रेट के साथ तैयारी की समीक्षा फतेह लाइव, रिपोर्टर जमशेदपुर में आगामी 11 फरवरी से राज्य के जैक बोर्ड द्वारा मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आयोजित की जाएगी, जो 3 मार्च तक चलेगी. इस परीक्षा की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को टाउन हॉल सभागार में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सेंटर सुप्रीटेंडेंट और जोनल मैजिस्ट्रेट के साथ जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए. बैठक में स्वच्छ और कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित करने के उपायों पर चर्चा की गई. इसे भी पढ़ें : Dhanbad :…
स्थानीय लोगों ने की उत्साही भागीदारी, विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम फतेह लाइव, रिपोर्टर 7 फरवरी को SK4 कॉलोनी में लंबे समय से प्रतीक्षित SK4 रोड का उद्घाटन विधायक चंद्रदेव महतो ने किया. इस उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी और स्थानीय लोग शामिल हुए. विधायक बबलू ने पारंपरिक रूप से फीता काटकर और नारियल फोड़कर इस नए सड़क मार्ग का उद्घाटन किया, जिससे इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई. उद्घाटन समारोह में कई प्रमुख गणमान्य लोग उपस्थित थे, जिनमें माले जिला कमेटी के सदस्य राजीव मुखर्जी, करण महतो, दिनेश महतो, पूर्व मुखिया अभीलाल, किसकु लोगेन, हेमराम,…
फतेह लाइव, रिपोर्टर सीपीएम के सिंदरी बलियापुर लोकल कमिटी के सचिव विकास कुमार ठाकुर ने अमेरिकी अधिकारियों द्वारा 104 भारतीय नागरिकों के निर्वासन के तरीके की कड़ी आलोचना की है. उनका कहना है कि इन भारतीय नागरिकों को अमेरिकी सैन्य विमान में लंबी यात्रा के दौरान हथकड़ी लगा कर, बिना किसी मानवीय दृष्टिकोण के साथ यातना दी गई. विकास ठाकुर ने इसे निंदनीय और अस्वीकार्य बताते हुए कहा कि यह हर प्रकार से भारतीय नागरिकों के सम्मान और मानवाधिकारों का उल्लंघन है. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एक क्लिक में पढ़ें मानगो में अपराध की दो खबरें उन्होंने आरोप लगाया…
सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनके योगदान के लिए किया गया सम्मानित, शुभकामनाओं के साथ दी गई विदाई फतेह लाइव रिपोर्टर गुरुवार 6 फरवरी को टाटा वर्कर्स यूनियन परिसर में टाटा स्टील के सेवानिवृत्त कर्मचारियों और यूनियन के सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर 70 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को यूनियन के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया. समारोह में शैलेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष; सतिश कुमार सिंह, महासचिव; संजय सिंह, उपाध्यक्ष; नितेश राज, सहायक सचिव और श्याम बाबू, सहायक सचिव ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों का स्वागत किया और उन्हें गुलदस्ते और उपहार भेंट किए. इन कर्मचारियों को उनकी कंपनी और यूनियन के लिए…
डॉ. पवन पांडेय ने कहा, भारतीय नागरिकों का अपमान करना अनुचित प्रधानमंत्री से मांग की अमेरिकी राष्ट्रपति से चर्चा करें फतेह लाइव रिपोर्टर एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता डॉ. पवन पांडेय ने 6 फरवरी को एक बयान में कहा कि अमेरिकी सरकार ने भारतीय नागरिकों को जंजीरों में बांधकर राष्ट्रपति ट्रंप के नए निर्देश के तहत अपमानित करके वापस भेजा, जो बिल्कुल उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिकों की मंशा पर सवाल नहीं उठाया जा सकता, क्योंकि वे अमेरिका में कोई गैरकानूनी काम नहीं कर रहे थे. ये लोग छोटे घरेलू कामों में लगे हुए…
फतेह लाइव रिपोर्टर जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय के निर्देश पर हाल ही में गठित जनसुविधा समिति के सदस्यों ने गुरुवार को मानगो में सफाई कार्यों का जायजा लेने के लिए वार्ड नंबर 8, 9 और 10 का निरीक्षण किया. इस दौरान समिति ने यह पाया कि मानगो नगर निगम ने जिन ठेकेदारों को सफाई कार्य के लिए नियुक्त किया है, उनके द्वारा निर्धारित संख्या में सफाईकर्मी वहां काम पर नहीं आए. अधिकांश सफाईकर्मी अवकाश पर थे और यह स्थिति पिछले दो वर्षों से बनी हुई थी, जिसके कारण मानगो की सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है. इस संबंध…
पूर्व जीएम बासब चौधरी ने उसरी बचाव अभियान की सराहना की, निस्वार्थ योगदान देने का किया वादा फतेह लाइव रिपोर्टर गुरुवार को उसरी बचाव अभियान की टीम ने राजेश सिन्हा, आलोक मिश्रा और निशांत भास्कर की अगुवाई में पूर्व जीएम बासब चौधरी के माता-पिता और पत्नी से मुलाकात की. इस मौके पर श्री चौधरी के माता-पिता को अंग वस्त्र भेंट किए गए और पूर्व जीएम तथा उनकी पत्नी को फूलों का गुलदस्ता भेट किया गया. पूर्व जीएम बासब चौधरी ने कहा कि उसरी बचाव अभियान का कार्य अत्यधिक सराहनीय है और कोर कमेटी के सदस्य प्रकृति की सेवा में निस्वार्थ…
फतेह लाइव रिपोर्टर समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार परियोजना निदेशक आईटीडीए दीपांकर चौधरी की अध्यक्षता में कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी शंकराचार्य समद, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, अभियंतागण और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, साईकल वितरण, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, बिरसा आवास योजना, वन पट्टा वितरण, कब्रिस्तान, जाहेरस्थान घेराबंदी, छात्रावास निर्माण आदि की प्रगति की समीक्षा की गई. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान…
फतेह लाइव रिपोर्टर उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार समाहरणालय सभागार में आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी राहुल आनंद ने की. बैठक में विभिन्न योजनाओं के तहत खाद्यान्न वितरण की स्थिति की समीक्षा की गई और कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए. बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत शत प्रतिशत खाद्यान्न वितरण करने का निर्देश दिया गया. साथ ही डीएसडी (डिस्ट्रिब्यूटर स्टॉकिंग डिपो) और वितरण कार्य को समय पर पूरा करने की भी जिम्मेदारी निर्धारित की गई. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Court : मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सर्मा का…