फतेह लाइव, रिपोर्टर.

उत्पाद सिपाही की बहाली की दौड़ में अबतक कुल 13 युवाओं की मौत हो चुकी है. 13वीं मौत जमशेदपुर के बर्मामाइंस के युवक बाला उर्फ मुरामुल्ला सुरैया की हुई है. वह रांची में दौड़ में हिस्सा लेने के लिए 11 सितंबर को अपने घर से निकला हुआ था. 12 सितंबर को ही उसने दौड़ में हिस्सा लिया था. दौड़ में वह पास हो गया था. इसके बाद ही उसकी हालत बिगड़ने लगी थी.

यह भी पढ़े : Indian Railway : स्वच्छता ही सेवा- 2024 : रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का दिया निर्देश

रिम्स में चल रहा था ईलाज

बाला की बात करें तो उसकी हालत बिगड़ने पर उसे रांची के रिम्स अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया था. यहां पर उसकी ईलाज के दौरान ही शनिवार की सुबह 5 बजे मौत हो गई. उसकी मौत की जानकारी मिलते ही परिवार के सदस्य जमशेदपुर से रांची के लिए रवाना हो गए हैं. घर में भी कोहराम मचा हुआ है.

दौड़ में उसे लगे थे 52 मिनट

बताया जा रहा है कि बाला जब उत्पाद सिपाही की बहाली की दौड़ में शामिल हुआ था तब उसे पूरा करने में 52 मिनट का समय लगा था. इसके बाद उसका सेलेक्शन हो गया था. करीब 8.30 बजते ही उसकी हालत बिगड़ने लगी थी.

तीन भाईयों में था सबसे बड़ा

बाला अपने तीन भाईयों में से सबसे बड़ा था. उसके घर का बोझ उसके ही कंधों पर था. उसके चले जाने से अब परिवार के सदस्यों की कमर ही टूट गई है. पूरे परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुला हाल है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version