फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की ओर से आयोजित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) नियमित नियुक्ति परीक्षा सोमवार को जिले में शांतिपूर्ण संपन्न हुई. परीक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले में 26 हजार 424 परीक्षार्थियों के लिए 59 केंद्र बनाए गए थे. जानकारी के अनुसार सभी केंद्रों पर परीक्षा कदाचार मुक्त रही. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई. पाली पाली सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 तक, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:00 से शाम 4:00 बजे तक चली. परीक्षा में परीक्षार्थियों की उपस्थिति अपेक्षाकृत काफी कम रही. पहली पाली में 11 हजार 318 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 15 हजार 106 अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में 11 हजार 297 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 15 हजार 127 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें Patna : भीषण गर्मी के कारण बिहार की सभी सरकारी स्कूलें 15 जून तक रहेगी बंद

बिना जांच किए परीक्षा केंद्र में घुसने की अनुमति नहीं थी

कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न करने के लिए सभी केंद्रों में वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गयी थी. किसी भी परिस्थिति में किसी भी परीक्षार्थी को बिना जांच के परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं करने दिया गया. सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी निर्धारित समय से दो घंटे पहले ही परीक्षा केन्द्र पर पहुंच गए थे. सभी केंद्र पर्यवेक्षक सह स्टैटिक दंडाधिकारियों, केंद्राधीक्षकों को पहले ही परीक्षा सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने का निर्देश दिया गया था. कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ परीक्षा संचालन के लिए सभी केंद्रों पर केंद्र पर्यवेक्षक सह स्टैटिक दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दंडाधिकारी, केंद्राधीक्षक एवं पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी. जिले में किसी भी परीक्षा केंद्र से किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना नहीं है.

इसे भी पढ़ें Newyark : बांग्लादेश किससे हारी, अंपायर की गलती, दक्षिण अफ्रीका या फिर किस्मत की बेइमानी

करीम सिटी कॉलेज के पास ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने लगाया हेल्प डेस्क

परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों के लिए ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने सोमवार को ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित करीम सिटी कॉलेज के पास एक हेल्प डेस्क स्थापित किया. शिविर में जमशेदपुर करीम सिटी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर मोहम्मद रेयाज चीफ गेस्ट के तौर पर उपस्थित रहे.शिविर में अभिभावकों के लिए बैठने की व्यवस्था, ठंडा मिनरल वाटर, चना-गुड़ और दूरदराज से आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए मानगो चौक और ओल्ड पुरुलिया रोड में वॉलंटियर तैनात किए गए थे. झारखंड से दूर-दराज से आए अभिभावकों ने ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा इस तरह की सहायता प्रदान करने की पहल की सराहना की. वहीं गढ़वा से आये प्रिंसिपल संजय कुमार ने इस शिविर की सराहना की और कहा कि इस शिविर की जानकारी अपने क्षेत्र में लोगों को देंगे तथा ऐसी शिविर अपने क्षेत्र में भी लगाने की व्यवस्था किया करेंगे. इस शिविर में ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सैयद आसिफ अख्तर, अध्यक्ष मतिनुल हक अंसारी, सचिव मुख्तार आलम खान, मोइनुद्दीन अंसारी, अफताब आलम और अपूर्व पाल मुख्य रूप से उपस्थित थे. यह पहल ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version