बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2025:* रांची-बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के दौरान झारखंड को 26 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं. इस निवेश से 15 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेंगे.
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद ही उद्यमियों के साथ बातचीत कर निवेश के प्रस्ताव पर सहमति बनायी. निवेशकों में से कई ने नये उद्यम लगाने, तो कुछ उद्यमियों ने यहां पहले से स्थापित अपने उद्योगों के विस्तार के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया. मुख्यमंत्री ने निवेशकों को भरोसा दिया कि सरकार झारखंड में उद्यम लगानेवालों को हरसंभव सहयोग करेगी. हेमंत सोरेन ने बिस्वा बांग्ला मेला प्रांगण, कोलकाता में झारखंड पवेलियन का भी उद्घाटन किया.
*इन कंपनियों ने दिया निवेश का प्रस्ताव*
एसएम स्टील एंड पावर लिमिटेड : आयरन एंड स्टील उद्योग के लिए 8485 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव. इससे 1400 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और 3000 से ज्यादा लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा.
द इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट लिमिटेड : स्टील और वायर उद्योग लगाने के लिए 1270 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव. इससे 600 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा.
गजानन फेरो प्राइवेट लिमिटेड : 1050 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव रखा है. इससे 900 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा.
एसएम स्टील एंड पावर लिमिटेड : पावर जेनरेशन के क्षेत्र में 2800 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव. इससे 1600 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा.
वॉल्टेक्स रेल प्राइवेट लिमिटेड : स्टील प्लांट लगाने के लिए लगभग 4000 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव. इससे 2000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा.
*इन कंपनियों ने दिया निवेश का प्रस्ताव*
रामकृष्णा फोर्जिंग लिमिटेड : कॉस्टिंग प्लांट के लिए लगभग 313 करोड़ रुपये से अधिक निवेश का प्रस्ताव. इससे 500 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा.
बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड : कोल्ड रोलिंग मिल प्लांट के लिए लगभग 1100 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव. निवेश से 1500 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा.
रश्मि मेटालिक्स लिमिटेड : इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट के लिए 3800 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव. इससे 3000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा.
सुप्रीम मेटल एक्सपोर्ट लिमिटेड : रोल्ड स्टील प्लांट लगाने के लिए 3000 करोड़ रुपये से ज्यादा का प्रस्ताव. इससे 1500 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा.
एसकेवाई कॉर्प : लेदर से जुड़े उत्पादों के निर्माण हेतु 400 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश का प्रस्ताव. इस निवेश से 1000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा.
टेक्सटाइल एसोसिएशन : टेक्सटाइल उद्योग से जुड़े उद्यमियों ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर झारखंड में निवेश की इच्छा जतायी. मुख्यमंत्री ने उन्हें कहा कि राज्य में टेक्सटाइल उद्योग को बढ़ाना देने के लिए सरकार जल्द ही नयी पॉलिसी लेकर आयेगी.