Author: फतेह लाइव • डेस्क
छत्तरपुर विधायक ने भी क्षेत्र में डॉक्टर नहीं रहने का मुद्दा विधानसभा सत्र में उठाया था फतेह लाइव रिपोर्टर. स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर समेत स्वास्थ्य कर्मियों की बायोमैट्रिक उपस्थिति नहीं बनाने के मामले की जांच शुरू करायी है. मंत्री बन्ना गुप्ता के आदेश पर पलामू में बायोमैट्रिक की जगह मैनुअल हस्ताक्षर बनाकर वेतन निकासी के मामले की सघन जांच करायी जा रही है. इसमें कई डॉक्टर सरकार के निशाने पर आ गये हैं. इसमें जमशेदपुर आईएमए के पदाधिकारी ओर पलामू में पदस्थापित डॉ मृत्युंजय सिंह भी शामिल हैं. उनके खिलाफ मिली शिकायत पर जांच के आदेश दिये गये हैं, जिसकी…
देवघर. 14वीं राज्य शूटिंग प्रत्योगिता देवघर में आयोजित शूटिंग चैंपियनशिप में शहर के हरमन सिंह सिद्धू ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया. हेम सिंह बगान निवासी हरचरन सिंह सिद्धू के पुत्र हरमन सिंह सिद्धू ने 25 मीटर.22 राइफल स्टैंडिंग इवेंट में कुल 200 पॉइंट में 146 स्कोर करके सिल्वर मेडल हासिल किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार .22 राइफल 25 मीटर प्रतियोगिता में वे 2 पॉइंट से पिछड़ गये और सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. पूर्व 2021 में भी हरमन सिंह सिद्धू ने .22 राइफल 50 मीटर प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल हासिल कर जमशेदपुर और अपने पिता का…
London. ब्रिटेन में हुए आम चुनाव में लेबर पार्टी की जीत हुई है, जबकि भारतीय मूल के ऋषि सुनक की सरकार पराजित हुई है. चुनाव परिणाम से साफ है कि लेबर पार्टी में सबसे अधिक संख्या में भारतीय प्रवासी उम्मीदवार विजयी हुए, जिनमें सीमा मल्होत्रा जैसी पार्टी की दिग्गज नेता शामिल हैं. इसमें बड़ी संख्या में सिखों ने भी जीत दर्ज की है. ब्रिटेन के आम चुनाव में लगभग 28 भारतीय मूल के सांसदों को हाउस ऑफ कॉमन्स के लिए चुना गया है. निवर्तमान प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी चुनाव में पराजित हुई है और उन्हें पीएम पद से…
JAMSHEDPUR. प्रतिबद्ध समाजवादी एवं समाजसेवी स्व दिनेश शर्मा की चौथी पुण्यतिथि पर उनके परिवार जन और सामाजिक राजनैतिक मित्रों के द्वारा कई कार्यक्रम लेकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. सुबह नौ बजे उनके परिजनों ने मोहरदा के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में वहां के शिक्षक और छात्रों के सहयोग से वृक्षारोपण किया. इस कार्यक्रम में युवा समाजसेवी अंकुर और अविनाश कुमार की सराहनीय भूमिका रही. दोपहर को लिप्रोसी सेंटर, पार्वती घाट के रहवासियों के लिये भोजन और दवा वितरण का आयोजन किया गया. पर्व के अंत में संध्या चार बजे समता भवन सोनारी में श्रद्धांजलि और ‘भारत में धर्म निर्पेक्षता की स्थिति’…
साउथ इस्टर्न रेलवे के जीएम ने स्टेशन का किया निरीक्षण, कहा 15 अक्टूबर तक थर्ड लाइन टाटानगर तक बिछ जाएगी फतेह लाइव, रिपोर्टर. साउथ इस्टर्न रेलवे जोन के जीएम अनिल कुमार मिश्रा शनिवार को टाटानगर स्टेशन पहुंचे. जीएम अपने स्पेशल सलून से टाटानगर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ उनकी टीम भी मौजूद थी. इस दौरान जीएम अनिल मिश्रा ने टाटानगर स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया. वहीं टाटानगर-खड़गपुर थर्ड लाइन और टाटानगर-झारसुगुड़ा थर्ड लाइन का निरीक्षण भी किया. जीएम ने टाटानगर स्टेशन के पार्सल सेक्शन में पार्सल स्कैनर का उद्घाटन भी किया. इसके बाद वे आदित्यपुर स्टेशन भी पहुंचे. जहां स्टेशन…
बागबेड़ा कॉलोनी के डॉ अनुग्रह नारायण सिंह संस्थान में आयोजित किया गया समारोह सबसे कम उम्र के शतकधारी क्रांति व रक्तदान अभियान के जनक सुनील मुखर्जी में बढ़ाया हौसला JAMSHEDPUR. सामाजिक संस्था पुनीत जीवन ने शुक्रवार की शाम शतकधारी रक्तदाओं को सम्मानित किया. बागबेड़ा के डॉ अनुग्रह नारायण संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में सबसे कम उम्र के शतकधारी रक्तदाता बारीडीह निवासी क्रांति व शहर में रक्तदान अभियान के जनक सुनील कुमार मुखर्जी ने लोगों मे रक्तदान के प्रति उत्पन्न भ्रांतियों को दूर किया तो उनका हौसला भी बढ़ाया. समारोह में पीएसएफ के निदेशक अरिजीत सरकार ने भी लोगों को रक्तदान…
फतेह लाइव रिपोर्टर विश्व पर्यावरण दिवस पर बागबेड़ा कॉलोनी के रोड नंबर एक में समाजसेवी सुनील कुमार मिश्रा की अगुवाई में बड़े स्तर पर पौधारोपण किया गया. यहां औषधीय एवं छायादार पौधे लगाये गये. अभियान में शामिल लोगों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया. स्थानीय लोगों ने पौधों की देखभाल करने की जिम्मेदारी भी ली. अभियान में सुनील कुमार मिश्रा के साथ अशोक साहू, अमित कुमार मिश्रा, सुशांत चटर्जी, रौनक, सानवी समेत अन्य लोगों ने सहयोग किया. सुनील कुमार मिश्रा ने इस अवसर पर बताया कि वर्तमान में विश्व के पर्यावरण में बदलाव चिंता का विषय बनता जा रहा…
फतेह लाइव रिपोर्टर जमशेदपुर में हिंदी पत्रकारिता के जनक राधेश्याम अग्रवाल (83) का शनिवार की सुबह निधन हो गया. उन्होंने चार से ज्यादा दशक तक अपनी निर्भीक, स्पष्ट और बेलाग पत्रकारिता की गौरवशाली विरासत को संभाले रखा. हिंदी दैनिक ‘उदितवाणी’ के प्रकाशन की शुरूआत के साथ शहर में हिंदी पत्रकारिता का बीज बोया. उसे पुष्पित और पल्लवित कर विशाल वटवृक्ष का रूप भी दिया. ऐसे पत्रकारिता के पुरोधा के निधन पर पूरा शहर मर्माहत है. राधेश्याम अग्रवालन का अंतिम संस्कार जुगसलाई के शिव घाट में किया गया. उनकी अंतिम यात्रा शिवघाट, जुगसलाई के लिए दोपहर निकाली गयी इसमें बड़ी संख्या…
आवंटन के बाद 25 दिन से क्वार्टर पर कब्जा लेने के लिए आईओडब्ल्यू कार्यालय दौड़ रहा था रेलकर्मी जीएम-डीआरएम व रेलवे बोर्ड तक मामला पहुंचने पर IOW/RPF ने ताला तोड़कर दिलाया कब्जा एसी-बेड जब्त कर ले गया इंजीनियरिंग विभाग, आवंटी प्रदीप कुमार साहू को सौंपी गयी चाबी फतेह लाइव, रिपोर्टर. टाटानगर की लगभग सभी रेलवे कॉलोनियों में रेलवे के दर्जनों की संख्या में क्वार्टरों पर अवैध कब्जा है. इन पर स्थानीय दबंग और आईओडब्ल्यू के चहेते ठेकेदारों काबिज हैं. इनसे हर माह एक निश्चित वसूली किये जाने की भी चर्चा रेलकर्मियों में है. बताया जा रहा है कि वैध रूप…
फतेह लाइव रिपोर्टर झारखंड चंद्रवंशी सभा, काशीडीह कार्यालय से मतदान को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया और पुरे परिवार के साथ मतदान करने के लिए प्रेरित किया. अध्यक्ष संतोष कुमार चंद्रवंशी जी ने नारा दिया ‘यूथ चले बूथ’. उन्होंने कहा कि एक मजबूत सरकार बनाने के लिए एक एक वोट जरूरी है, इसलिए जमशेदपुर के चंद्रवंशी परिवार अपना सत प्रतिशत वोट करने का संकल्प लिया. अधिक संख्या मे सदस्य उपस्थित हुए अध्य्क्ष संतोष कुमार चंद्रवंशी ,बैजनाथ प्रसाद,सुनील सिंह,राजकुमार चंद्रवंशी, आनन्द प्रसाद,अजीत सिंह,राजेश चंद्रवंशी,बिरेंद्र सिंह,बिनोद जी लक्ष्मी टेंट ,आर एन सिंह,संजय, पुटटू भाईआदि उपस्थित थे.