फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































भाजपा उम्मीदवार विद्युत वरण महतो की जीत सुनिश्चित कराने के लिए सोमवार को सिख भाजपाइयों ने रैलीका आयोजन किया था. इस दौरान रैली से भाजपा नेता जोगिंदर सिंह जोगी का बुलेट मोटरसाइकिल संख्या जेएच05सीसी – 2705 गायब हो गया है. जानकारी के अनुसार रैली के दौरान जोगी के बुलेट पर रांची के सिख नेता गुरविंदर सिंह सेठी सवारी कर रहे थे. बीच रास्ते पर जब उन्होंने बाइक की सवारी छोड़ी तो एक युवक ने उनसे मोटरसाइकिल ले लिया.
उसके बाद रैली तय रूट से होते हुए रात 7.30 बजे के करीब टिनप्लेट खालसा क्लब पहुंच गई. उसके बाद जोगी अपनी बुलेट को खोजने लगे. पहले तो उक्त युवक की तलाश की जाने लगी. बुलेट खोजने के लिए जोगी सभा छोड़कर निकल गए. जब देर रात तक बुलेट नहीं मिला तो सभी सिख नेता परेशान हो गए. मंगलवार दूसरे दिन तक बुलेट का कुछ पता नहीं चला है. सिख नेताओं ने रैली में हुई फोटो और वीडियो से बुलेट लेने वाले उस संदेही युवक की पहचान कर ली है. सोशल मीडिया के माध्यम से संदेही युवक की पहचान के लिए कोशिश की जा रही है. फिलहाल समाचार लिखे जाने तक बुलेट का पता नहीं चल सका है.