प्रेम कुमार साहू घाघरा गुमला
घाघरा थाना क्षेत्र के तेंदार उत्तरी कोयल नदी में 2 ट्रैक्टर नदी पार करने के दौरान अचानक बाढ आने से ट्रैक्टर चला रहे दो युवक विशाल यादव व राहुल बड़ाईक तेज धार पानी फंस गये जिससे बाद दोनों युवक मदद की गुहार लगाने लगे घंटो फंसे रहने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुँचे जिकसे घंटो कड़ी मशक्कत के बाद रस्सी के सहारे बाढ़ में फंसे हुए युवकों को जान हथेली में रखकर ग्रामीणों ने बाहर निकाला जिसके बाद दोनों युवकों की जान बच सकी सवार दोनों युवक सड़क निर्माण में लगे काम कर रहे थे
नदी पार करने के दौरान रास्ता बन रहा उसमें काम करने गया था वहीं से लौटने के क्रम में नदी पार करने के दौरान अचानक से बाढ़ आ गया। आपको बता दें कि तेंदार नदी में पुल नहीं रहने से बरसात के दिनों में कई गांव टापू बन जाते हैं इसमें तेंदार नवाटोली पाकरकोना बाकीताला डुमर पाठ सहित दर्जनों गांव का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कट जाता है अगर इस दौरान कोई बीमार पड़ गया था उसका भगवान ही मालिक है।