जमशेदपुर के राजेश मार्डी ने किया 76 बार रक्तदान






































फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आदिवासी मार्शल समिति निश्चितपुर और नई जिंदगी परिवार के संयुक्त प्रयास से पहली बार मंझारी प्रखण्ड के पिलका गाँव में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जमशेदपुर ब्लड सेंटर के सहयोग से पी० एम० अपग्रेडेड उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मझगाँव विधायक निरल पूर्ती ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का विधिवत् उद्घाटन किया।
इस शिविर में कुल 40 युवाओं ने पंजीयन कराया, मगर सिर्फ 20 लोग ही रक्तदान के योग्य पाए गए। सभी रक्तदाताओं को विधायक निरल पूर्ती ने प्रशस्ति सम्मान पत्र के साथ साथ अंग वस्त्र एवं विशेष रूप से उपहार देकर सम्मानित किया।
वहीं जमशेदपुर निवासी ट्राइबल ब्लड मैन के नाम से मशहूर राजेश मार्डी ने अपने जीवन में कुल 76वां बार रक्तदान कर कोल्हान प्रमंडल के गौरव बने हुए हैं। शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से मंझारी प्रमुख सुशीला बारी, उप प्रमुख दमयंती बिरुवा, पिलका पंचायत की मुखिया विनिता मार्डी, छोटे कुंटिया, श्रीराम सोरेन, चंद्र मोहन बिरुवा, अनिल कुमार चांपिया, सोमरा हेम्ब्रम आदि का सराहनीय योगदान रहा।