- आदिम भूमिज ओवार अखाड़ा द्वारा चूआड़ विद्रोह के महानायक को श्रद्धांजलि
फतेह लाइव, रिपोर्टर
पोटका पालिडीह गांव में आदिम भूमिज ओवार अखाड़ा की ओर से चूआड़ विद्रोह के महानायक वीर शहीद गंगा नारायण सिंह की 235वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस मौके पर अखाड़ा ने अपनी पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ वीर शहीद गंगा नारायण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और पूजा अर्चना की. कार्यक्रम में स्थानीय विधायक संजीव सरदार ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया. उन्होंने वीर शहीद की वीरता की सराहना करते हुए कहा कि 1832-33 में अंग्रेजों के खिलाफ उनका आंदोलन आज भी इतिहास में दर्ज है. इस अवसर पर जल, जंगल, और जमीन की रक्षा का संकल्प लिया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Thief : सोनारी सुमित ज्वेलर्स में चोरों ने सोने के लॉकेट का डब्बा उड़ाया, सीसीटीवी खंगाले गए
चूआड़ विद्रोह की विरासत को बचाने का संकल्प
कार्यक्रम में अखाड़ा के सचिव हिमांशु सरदार और अध्यक्ष हरिश्चंद्र सरदार ने भी अपनी बातें रखीं. उन्होंने कहा कि वीर शहीद गंगा नारायण सिंह ने 1832-33 में चूआड़ विद्रोह के दौरान अंग्रेजों के खिलाफ जोरदार संघर्ष किया और हमेशा जल, जंगल, और जमीन की रक्षा के लिए संघर्ष करते रहे. इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में विभिन्न नृत्य दलों ने पारंपरिक वेशभूषा में सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया, जो कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे और सभी ने एकजुट होकर वीर शहीद गंगा नारायण सिंह की वीरता को याद किया.