फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































गुरद्वारा साहिब सोनारी में सिखी- स्वरूप के विस्तार फलस्वरूप बच्चे- बच्चियो में दस्तारबंदी एवं दुमाला सजाने की प्रतियोगिता राजकमलजीत सिंह और संदीप सिंह टूर्बनेटर की जोड़ी के नेतृत्व में आयोजित की गई. इसमें 25 बच्चों ने हिस्सा लिया, जिसमें प्रथम स्थान जसबीर सिंह, द्वितीय देवराज सिंह, तृतीय अनुराग सिंह दस्तारबंदी में अव्वल रहे. दुमाला प्रतियोगिता में दलवीर सिंह ने प्रथम स्थान ग्रहण किया. बाक़ी सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
प्रशिक्षक राजकमलजीत सिंह और संदीप सिंह को शॉल और नगद रक़म देकर सम्मानित किया गया. मंच संचालक सरदार रवींद्र सिंह रवि ने उद्घोषणा कर सभी का धन्यवाद किया. अरदास उपरांत गुरु का अटूट लंगर का वितरण किया गया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधान तारा सिंह, हरजीत सिंह विर्दी , सुखविंदर सिंह, रवींद्र सिंह रवि, कश्मीर सिंह, अमन दीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, चन्नी, सोनू भाटिया, अमरजीत सिंह, एस के वासन, राजेंद्र सिंह, स्त्री सत्संग सभा, सिख नौजवान सभा का भी सहयोग रहा.