नव प्रोन्नत एएसआई का हौसला बढ़ाने के लिए एसडीपीओ कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
घाटशिला अनुमंडल के विभिन्न थानों में पदस्थापित 35 सिपाही को सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) के रूप में प्रोन्नति मिली। नव प्रोन्नत एएसआई का हौंसला बढ़ाने के लिए बुधवार को घाटशिला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में एक कार्यक्रम आयोजित कर एसडीपीओ अजित कुजूर ने बैज लगाकर उनका उत्सावर्धन कर उन्हें नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी।
ये सब नव प्रोन्नत एएसआई अब अनुमंडल के विभिन्न थानों में अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। इनके प्रोन्नत होने से विभिन्न थाना क्षेत्र में लंबित कई केसों के अनुसंधान में भी मदद मिलेगी। इन्हें अनुसंधान की जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी। पुलिस को अनुसंधानकर्ता के रूप मे कई अधिकारी मिलेंगे।