फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर ओनर एसोसिएशन से 400 की संख्या में पदाधिकारी और सदस्य जोड़ा क्योंझर यूनियन से मिलने के लिए पहुंचे. वहां यूनियन के पदाधिकारियों से बातचीत हुई. उन्होंने गाड़ी को विगत तीन दिनों से लोड गाड़ी को रोका हुआ है. इसे लेकर अध्यक्ष, सचिव, सभी पदाधिकारीयों से बात हुई कि हम लोग हड़ताल रेलवे रैक और पाइपलाइन से जो माल जा रहा है.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : टेल्को 26 नंबर रोड में हुआ दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण का भूमि पूजन
उसमें 50% ही जाए बाकी रोड से जाए और विगत जो 4 साल से भाड़ा चल रहा है. वही भाड़ा दिया जा रहा है, जिसमें मोटर मालिक को गाड़ी का रेट दुगना पार्ट्स का रेट टायर, डीजल का रेट में काफी बढ़ोतरी हुई है. इसी दरमियान जमशेदपुर ट्रक ट्रैलर एसोसिएशन भी निर्णय लिया की जो भी उड़िसा से गाड़ियां चलियामा, बोकारो, गिरिडीह, चौका, बँगाल एवं चांडिल आयरन ओर लेकर जा रही है. अगर हम लोगो के भी भाड़ा में बढ़ोतरी नहीं किया जाएगा, तो हम लोग भी जिला प्रशासन, झारखंड सरकार, प्लांट के मालिक को यूनियन के माध्यम से पत्र देकर बैनर लेकर आंदोलन का रूप देंगे.
करीब 5000 गाड़ियां जमशेदपुर की ओड़िसा से चलती है और उनकी रोजी-रोटी के ऊपर दिक्कत आई है. इसलिए यह निर्णय आज के बैठक में लिया गया है। इस दौरान जमशेदपुर से अध्यक्ष जसबीर सिंह शिरे, मनीष कुमार, सतबीर सिंह”सोमू”, सुजीत सिंह, प्रदीप शर्मा, रणजीत सिंह, जसबीर सिंह सोनी, चरणजीत सिंह, संजय सिंह, शंकर दयाल, संजय पांडेय, मिराज ख़ान, जहांगीर ख़ान, पारसनाथ, प्रदीप सिंह, देवनारायण यादव, अमित कुमार, सुखदेव सिंह, रितेश सिंह, मनवीर सिंह, सरबजीत सिंह ग्रेवाल और काफ़ी सांख्य में मेम्बर्स उपस्थित थे.