- आधुनिक पॉवर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड में आयोजित रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया
फतेह लाइव, रिपोर्टर
सरायकेला जिले के पदमपुर स्थित आधुनिक पॉवर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड (एपीएनआरएल) द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 47 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया. यह शिविर कंपनी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गम्हरिया के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया, जिसमें एमजीएम अस्पताल की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. शिविर में कारखाना परिसर स्थित स्वास्थ्य केंद्र ‘जीवनदायिनी’ में लोगों का उत्साह देखने को मिला. रक्तदान शिविर में एमजीएम अस्पताल से डॉ. श्वेता सहाय, डॉ. हुस्ना आरा, डॉ. राघव कुमार, और अन्य मेडिकल टीम ने भाग लिया. इसके साथ ही, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गम्हरिया के प्रभारी डॉ. लक्ष्मी कुमार और उनके सहयोगी टीम ने शिविर की सफलता में अपना योगदान दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : देव नगर गांधी आश्रम जल हादसा : विधायक पूर्णिमा साहू ने किया प्रभावित क्षेत्र का दौरा, भेंट की राशन सामग्री
कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने समाज के लिए किया योगदान
आधुनिक पॉवर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अरुण कुमार मिश्रा ने कहा, “किसी की जान बचाने से बड़ा कोई पुण्य नहीं है, इसलिए रक्तदान को महादान कहा जाता है.” उन्होंने रक्तदान करने वाले सभी लोगों की सराहना की. इस शिविर में पिंड्राबेड़ा, रामजीवनपुर, बडाहरिहरपुर, श्रीरामपुर, और अन्य गांवों के अलावा कंपनी के कर्मचारी और अधिकारी भी शामिल हुए. कंपनी के मानव संसाधन विभाग के प्रमुख, अनिल कुमार सोनी ने कहा कि रक्तदान का कोई और विकल्प नहीं है, यह एक पुण्य कार्य है. रक्तदान शिविर के आयोजन में संजीत सिन्हा, अनिल सरदार, मनजीत सिंह, रविशंकर सिंह, एसएम खुसरू और अन्य ने सराहनीय योगदान दिया.