फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां पुलिस ने शहर में हो रहे मोबाइल छिनतई गिरोह का खुलासा करते हुए छः अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों का नाम सन्नी कालिंदी उर्फ नुनू, विश्वजीत गोराई उर्फ बाबू, आकाश दत्ता, सोनू सिंह सरदार उर्फ टेटो, टिंकू लाल साहू और रोहित कालिंदी बताया जा रहा है. पुलिस ने इनके पास से अलग-अलग कंपनियों के 15 मोबाइल फोन, 10 पुड़िया ब्राउन शुगर, 3 बाइक, 10 हैलोजन लाइट, ₹500 का पुराना करेंसी, ₹3800 नगद और रोल गोल्ड के आभूषण बरामद किए हैं.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : जमशेदपुर अभिभावक संघ ने स्कूलों का समय बदलने की उपायुक्त से की मांग

गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई

इस संबंध में जानकारी देते हुए सिटी एसपी मुकेश लुनायत ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मोबाइल चोरी का गिरोह सिदगोड़ा एवं टेल्को क्षेत्र में काफी सक्रिय है, जिसका मुख्य सरगना सन्नी कालिंदी उर्फ नंदू है. सूचना पर सिदगोड़ा थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने सर्वप्रथम सन्नी कालिंदी को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर उसके अन्य साथियों को हिरासत में लिया गया. उनके पास से चोरी के मोबाइल, बाइक, हैलोजन लाइट, नगदी और ब्राउन शुगर बरामद किए गए. सभी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version