फतेह लाइव, रिपोर्टर

गालूडीह में रविवार को हाइवे पर गंगा होटल के पास हुए एक सड़क हादसे में 70 वर्षीय बुजुर्ग पशुपति महतो की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक पशुपति महतो उलदा पंचायत के बेड़ाहातु गांव के निवासी थे और नवकुंज मंदिर दारिसाई में आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम से पैदल अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान, उलदा गांव निवासी सगुन हांसदा, जो बाइक (संख्या जेएच 05 डीजे 4153) पर जमशेदपुर की ओर जा रहे थे. एक टेम्पो से टकरा गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक अनियंत्रित होकर पशुपति महतो को कुचल गई. हादसे में सगुन हांसदा भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि टेम्पो चालक मौके से फरार हो गए. घटना के बाद जिला परिषद सदस्य सुभाष सिंह ने ग्रामीणों की मदद से घायल सगुन हांसदा को पुतडु टोल प्लाजा की एंबुलेंस से अनुमंडल अस्पताल घाटशिला भेजा. इस हादसे से मृतक की पत्नी मालती महतो और पुत्र असित महतो का रो-रोकर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़ें :   Jamshedpur : क्षत्रिय समाज को क्षत्रिय अतिथि नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण – कन्हैया सिंह

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version