फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत डिमना चौक के पास बने झोपड़ीनुमा दुकानों में रविवार देर रात अचानक आग लग गई। आग ने धीरे-धीरे आस-पास के भी दुकानों को अपनी चपेट में लेना शुरु कर दिया। आग की लपटें इतनी उंची उठ रही थी कि उसे दूर से भी देखा जा सकता था। आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को दी।
यह भी पढ़े : Ranchi : हटिया जन्माष्टमी पूजा समिति के अध्यक्ष बने इंदरजीत सिंह एव सचिव चंदन यादव
सूचना पाकर झारखंड अग्निशमन विभाग के दो दमकल मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। घटना की सूचना पीड़ित दुकानदारों को भी दी गई। दुकानदार अपनी दुकानों से सामानों को निकालने के प्रयास में लग गए ताकि कुछ सामानों को आग से बचाया जा सके, पर इस घटना में दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गई। आग ने कुल आठ दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
रात 12.30 बजे के बाद लगी आग
पीड़ित दुकानदार प्रदीप गोराई ने बताया कि डिमना चौक के पास उनकी फल की दुकान है जिसमें बैग और हेलमेट भी बेचते है। रात को वे दुकान बंद कर अपने घर चले गए। रात 1 बजे बगल के दुकानदार ने फोन कर जानकारी दी। जब वे घटना स्थल पहुंचे तो पाया कि दुकान में आग लगी है और दमकल उसे बुझाने के प्रयास में है। प्रदीप ने बताया कि इस घटना से उन्हें लगभग दो लाख का नुकसान हुआ है। इसके अलावा पशुपति महतो की फल दुकान, सलिल मंडल का होटल, जयल गोराई की चाय दुकान, दत्ता जी की श्रंगार की दुकान, विश्वनाथ महतो की चिकन दुकान और वृंदावन गोराई की चाउमिन दुकान में आग लगी। आग से 8 से 10 लाख के नुकसान का अनुमान है। प्रदीप ने बताया कि संभवत: किसी आसमाजिक तत्व ने दुकानों में आग लगाई है।