फतेह लाइव, रिपोर्टर
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत् शैक्षणिक भ्रमण पर सोमवार को गिरिडीह जिला के 93 छात्र/छात्राएं समाहरणालय भवन से जसीडीह के लिए रवाना हुए. इस मौके पर गिरिडीह के जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज ने झण्डा दिखाकर सभी बच्चों को रवाना किया. जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा शैक्षणिक भ्रमण हेतु जाने वाले सभी बच्चों को शुभकामनाओं के साथ उन्हें भ्रमण के दौरान आवश्यक सावधानियां बरतने हेतु दिशा निर्देश दिया गया. इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, गिरिडीह एवं सभी परियोजना कर्मी उपस्थित थे. उक्त भ्रमण में सभी बच्चे जसीडीह से रात्रि 08:00 बजे ट्रेन के माध्यम से वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे एवं पुनः 23 जनवरी को वापस आयेंगे. यह भ्रमण राज्य परियोजना कार्यालय, राँची द्वारा IRCTC के सहयोग से कराया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टीचर दिलीप आचार्य नहीं रहे, बेटे के विदेश से आने पर होगा अंतिम संस्कार