फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

झारखंड कैडर के 1994 बैच की आईपीएस तदाशा मिश्रा को झारखंड का प्रभारी डीजीपी बनाया गया है. इससे संबंधित अधिसूचना गृह,कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी कर दी गई है. तादाशा मिश्रा वर्तमान में झारखंड पुलिस के गृह,कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत हैं और इसी वर्ष दिसंबर में सेवानिवृत्त होने वाली है.

इससे पूर्व झारखंड के चर्चित डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बीते मंगलवार की शाम अपना इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफे के बाद झारखंड में नये डीजीपी की रेस में आईपीएस अनिल पाल्टा, प्रशांत सिंह, एम.एस भाटिया, संपत मीणा और संजय आनंद लाटेकर समेत कुछ अन्य नामों की चर्चा हो रही थी.

हालांकि नियमानुसार नये डीजीपी के लिए झारखंड सरकार द्वारा तीन नामों का पैनल यूपीएससी को भेजा जाएगा, जिसके बाद झारखंड को नया डीजीपी मिलना है. इस प्रक्रिया में समय लग सकता है, इसलिए प्रभारी डीजीपी के रूप में तदासा मिश्रा को जिम्मेदारी सौंपी गई है.चूंकि किसी भी राज्य में डीजीपी पुलिस विभाग के मुखिया होते हैं और इसी महीने झारखंड से कुछ डीएसपी को आईपीएस में प्रमोट करने संबंधी बैठक भी होने वाली है. ऐसे में डीजीपी जैसे महत्वपूर्ण पद को ज्यादा दिनों तक ख़ाली नहीं रखा जा सकता था. चूंकि यूपीएससी द्वारा अनुराग गुप्ता को डीजीपी मानने से इंकार करने पर प्रमोशन का यह मामला लंबित था.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version