Author: फतेह लाइव • एडिटर
फतेह लाइव, रिपोर्टर. जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र अंतर्गत दाईगुटु कावेरी रोड स्थित उर्मिला देवी के मकान में शनिवार सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में घर में रखा फर्नीचर, कपड़े, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण समेत अन्य घरेलू सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। राहत की बात यह रही कि आग लगने के समय मकान में कोई भी मौजूद नहीं था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। आग की लपटें और धुआं उठता देख आसपास के लोग…
फतेह लाइव, रिपोर्टर. जमशेदपुर रामगढ़िया सिख बिरादरी के भीष्म पितामह सरदार अवतार सिंह कुंद्रा का मध्य रात्रि में निधन हो गया है। बिष्टुपुर रानी कुदर निवासी 86 वर्षीय अवतार सिंह कुंद्रा पिछले कई दिनों से हृदय एवं अन्य बीमारियों से जूझ रहे थे। टीएमएच आईसीयू में भर्ती थे जहां उन्होंने प्रभात बेला में अंतिम सांस ली। पार्थिव देह को टीएमएच शीत गृह में रखा गया है। बेटे अमरिंदर सिंह कुंद्रा ने बताया कि रिश्तेदार बाहर से आने वाले हैं और रविवार को अंतिम संस्कार पार्वती बर्निंग घाट में होगा। अवतार सिंह कुंद्रा के भगीना एवं रामगढ़िया सभा के प्रधान सरदार…
बिजनेस मैनेजमेंट में छात्र के लिए 94 जबकि छात्राओं के लिए 88 पर्सेंटाइल अनिवार्य फतेह लाइव, रिपोर्टर. देश के प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल एक्सएलआरआई – जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने जैट 2026 के परिणामों के बाद अपने प्रमुख पीजीडीएम पाठ्यक्रमों के लिए आधिकारिक इंटरव्यू कटऑफ की घोषणा कर दी है. संस्थान ने इस साल भी अकादमिक उत्कृष्टता और नेतृत्व क्षमता को प्राथमिकता देते हुए विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग-अलग कटऑफ निर्धारित किए हैं. बिजनेस मैनेजमेंट (बीएम) : पुरुष वर्ग के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा संस्थान द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पीजीडीएम (बिजनेस मैनेजमेंट) और इसके ‘इंटरनेशनल स्पेशलाइजेशन’ प्रोग्राम के लिए कटऑफ एक…
फतेह लाइव, रिपोर्टर. जमशेदपुर:डिमना स्थित लक्ष्मी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों के लिए एक भावनात्मक और प्रेरणादायक विदाई समारोह का आयोजन हुआ। समारोह की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती मंजू कुमारी पंडित ने की, जबकि आर. जे. सिंह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्राचार्य मंजू कुमारी पंडित ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासन, परिश्रम और नैतिक मूल्यों को जीवन में अपनाकर ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे अपने लक्ष्य को निर्धारित कर उसे पाने के लिए निरंतर प्रयास करें। निदेशक…
फतेह लाइव, रिपोर्टर. श्री श्री शीतला माता महोत्सव समिति के तत्वावधान में स्फटिक शिवलिंग स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे में लगभग 8500 आम लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। समिति के विनोद पांडेय, धनजी पांडेय और विवेक पांडेय ने बताया कि भंडारे का शुभारंभ परंपरागत तरीके से स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के ट्रस्टी आशुतोष राय ने किया। बाद में मानगो नगर निगम की मेयर पद की प्रत्याशी ज्योति सिंह ने भी भंडारे में मौजूद लोगों को प्रसाद ग्रहण कराया। भंडारा शुरु होने के पूर्व बिहार सरकार…
बाल बाल बचे बिष्टुपुर थाना प्रभारी, बॉडीगार्ड की करबाइन छिनकर चलाने लगे गोलियां फतेह लाइव, रिपोर्टर. गुरुवार देर रात जमशेदपुर में पुलिस और कैरव गांधी के अपहरणकर्ताओं के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में अपहरण कांड के मुख्य साजिशकर्ता गुड्डू सिंह सहित तीन आरोपी गोली लगने से घायल हो गए. घायलों में गुड्डू सिंह, इमरान आलम और रमीज रजा शामिल हैं. तीनों को पैर में गोली लगी है. घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए तत्काल टाटा मेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की पुष्टि करते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि पुलिस…
फतेह लाइव, रिपोर्टर. जमशेदपुर के नमदाबस्ती, विकास कॉलोनी स्थित कम्युनिटी सेंटर के समीप पिछले करीब तीन माह से जुस्को के सप्लाई वाटर के मेन पाइप से हो रहे लीकेज का मामला अब समाधान की ओर बढ़ता दिख रहा है. भाजपा कार्यकर्ता विजय सिंह द्वारा इसकी जानकारी पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार को दिए जाने के बाद उन्होंने त्वरित पहल करते हुए जुस्को वाटर टावर के अधिकारियों को अवगत कराया. लगातार शिकायतों और बस्तीवासियों की परेशानी को देखते हुए आज जुस्को द्वारा मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया, जिससे प्रतिदिन हो रही हजारों लीटर पीने के पानी की बर्बादी रुकने की…
फतेह लाइव, रिपोर्टर. जमशेदपुर में श्री शीतला माता मंदिर और लायंस क्लब के सयुक्त तत्वाधान मे शीतला भवन भालूबासा मे विशाल आरोग्य मेला का अयोजन किया जा रहा गया है. इसके माध्यम से स्लम बस्तियों मे रहने वाले जरूरतमंद लोगो को मेडिकल सुबिधा उपलब्ध कराई जाएगी. शहर के विशेष डॉक्टर निशुल्क अपनी सुविधा देंगे. मुख्य रूप से हिर्दय रोग, गायनिक, समान्य जाँच, आँख और दांत की समस्या का उपचार किया जायेगा तथा निशुल्क दवा वितरण किये जाने की योजना है. इस मेघा हेल्थ कैंप के बारे मे मंदिर समिति के अध्यछ पवन अग्रवाल के अनुसार गरीब लोगों को बीमारी के…
फतेह लाइव, रिपोर्टर. नासिक में ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन की महाराष्ट्र और गोवा राज्य ईकाई का प्रदेश प्रभारी टीएनपी न्यूज के स्टेट हेड सुनील निकम को बनाया गया है. निकम नासिक जिले के निवासी और वरिष्ठ पत्रकार हैं. वे लगभग 1996 से विभिन्न न्यूज चैनल में काम कर चुके हैं. अपनी धार्मिक यात्रा के दौरान राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया नासिक पहुंचे हुए थे. जहां सुनील निकम और उनकी पत्नी प्रतिभा निकम ने सपरिवार भाटिया का स्वागत अपने कार्यालय में तिलक लगाकर व अंगवस्त्र देकर किया. निकम ने सपरिवार भाटिया का स्वागत आशीर्वाद लेते हुए कहा…
फतेह लाइव, रिपोर्टर. जमशेदपुर के ऐतिहासिक गोलमुरी गोल्फ कोर्स में 21 और 22 फरवरी को प्रतिष्ठित 48वां जुबिली गोल्फ टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न शहरों से लगभग 250 गोल्फ खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। टूर्नामेंट में पुणे, पारादीप, भुवनेश्वर, जमशेदपुर और रांची से खिलाड़ी भाग लेंगे, जिससे यह क्षेत्र के सबसे महत्वपूर्ण गोल्फ आयोजनों में से एक बन गया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन गोलमुरी क्लब और जमशेदपुर गोल्फ के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है, जिसे टाटा स्टील एवं संबद्ध संस्थाओं का सहयोग प्राप्त है। देशभर से आए खिलाड़ी विभिन्न वर्गों में प्रतिस्पर्धा…
